HomeUttarakhandNainitalलालकुआं : जल्द ही किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया तो उग्र...

लालकुआं : जल्द ही किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया तो उग्र आंदोलन की चेतावनी : प्रमोद कालौनी

लालकुआं। लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में लगातार हाथियों द्वारा बर्बाद की जा रही फसलों से हुए नुकसान के मुआवजे की मांग लेकर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कालौनी ने चेतावनी देते हुए कहा कि आगर जल्द वन विभाग ने किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया तो उनके द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

यहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए हुए कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कालौनी ने कहा कि मोटाहल्दू, हल्दूचौड़, बिन्दूखत्ता, खमारीखत्ता सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किसानों को लगातार हाथियों के उत्पात का सामना करना पड़ता है जंगली हाथियों ने घरों के साथ-साथ फसलों को भी नुकसान पहुंचाया जाता है, लेकिन इसकी जानकारी वन विभाग को होने के बाद भी विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। पूर्व में भी किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया गया जिसके मुआवजे के लिए आज भी किसानों को कार्यालयों के चक्कर लगवाये जा रहे है जिससे किसानों में आक्रोश है जिसको लेकर उनके द्वारा जल्द ही उग्र आंदोलन किया जाएगा।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 15 दिनों के भीतर किसानों की बर्बाद फसलों एंव ग्रामीणों के नुकसान का मुआवजा वन विभाग नहीं देता है तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा वन विभाग कार्यालय में तालाबंदी कर उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments