हल्द्वानी न्यूज : नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप के दोनों वर्गों के लिए वैंडी की चार छात्राओं का चयन
हल्द्वानी। 28वीं कनिष्ठ एवं 31वीं वरिष्ठ नैशनल फेंसिंग चैपियनशिप में वैंडी सीनियर सैकेंड्री स्कूल गौलापार की चार छात्राओं का चयन हुआ है। यह जानकारी देते हुए स्कूल स्कूल के प्रबंधक विकल बवाड़ी ने बताया कि पलक जोशी, माही क्वीरा, तनुजा बेलवाल और प्रियांशी रेक्वाल का नेशनल फेंंसिंग चैपिंयनशिप के लिए चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड राज्य की टीम के चयन के लिए 28 फरवरी को रूद्रपुर स्टेडियम में चयन किया गया था।
उत्तराखंड फेंसिंग एसोशिएशन के सचिव डी के सिंह, उत्तराखंड ओलंपिक ऐसोसिएशन में अपनी बहुसदस्यीय समिति के साथ एवं सचिव मनीष पांडे की अध्यक्षता में यह ट्रायल संपन्न कराए गए। ट्रायल में वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग के लिए तीनों इवेंट में बालक एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप के लिए ट्रायल में प्रतिभागियों के मुख्य चयनकर्ता के रूप में विजय कुमार भी उपस्थित रहे। नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप की कनिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताएं 15 से 17 मार्च तक और वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताएं 19 से 21 मार्च तक आयोजित की जाएंगी।