ALMORA NEWS: रेडक्रास सोसायटी की स्वास्थ्य समिति जन शिक्षण संस्थान की कोरोना को लेकर जगाई अलख, कई क्षेत्रों में घूमकर चलाया जागरूकता अभियान
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
इस दौरान लोगों से अपना बचाव करते हुए पूर्ण सावधानी के साथ दायित्वों का निर्वहन करने, बिना कार्य के घर से बाहर नहीं निकलने, मास्क का प्रयोग करने और किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने का आह्वान किया। कहा कि तभी पूरे समाज को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सकता है। साथ ही एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं को कोरोना वैक्सीन लगाने के कार्यक्रम की जानकारी दी और हर हाल में यह वैक्सीन लगाने की अपील की।
भारतीय रेडक्रास सोसाइटी की स्वास्थ समिति द्वारा जन शिक्षण संस्थान के साथ चलाए जा रहे अपने जागरुकता अभियान के आठवें चरण में आज अल्मोड़ा के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जनमानस को प्रेरित किया। समिति के सदस्यों ने कोविड संक्रमण से बचाव ही सुरक्षा का संदेश दिया।
स्वास्थ समिति के उपाध्यक्ष गिरीश चन्द्र मल्होत्रा व सक्रिय सदस्य मनोज सनवाल के संयोजकत्व में जागरूकता संबंधी पोस्टरों व बैनरों से लैस वाहन के जरिये जागरूकता कार्यक्रम चलाया।
अभियान की शुरुआत धारानौला से शुरू हुई। यह अभियान मकेड़ी, फलसीमा, फायर स्टेशन, जिला कारागार, एडम्स कालेज, जागनाथ माल, एलआर साह रोड, टैक्सी स्टेण्ड, तल्ला जोशीखोला, एनटीआर कालोनी, कर्नाटकखोला, पाण्डे खोला, सीएमओ आफिस, लक्ष्मेश्वर बैंड, धार की तूनी, शैल ग्राम, एनटीडी, फलसीमा ग्राम, सिकुड़ा बैंड, चीनाखान आदि क्षेत्रों में चला। अभियान में सक्रिय सदस्य मनोज सनवाल सहित विनीत बिष्ट व जन शिक्षण संस्थान के संजय टम्टा का विशेष सहयोग रहा।
उत्तराखंड में जानलेवा बना कोरोना, आज 96 मौत का जिम्मेदार, 5 हजार 703 नए केस
BREAKING NEWS: बागेश्वर जिले में आज 79 कोरोना पॉजिटिव केस, 4 मरीज ठीक होकर लौटे, एक की मौत
BAGESHWER NEWS: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिले में तीन नोडल अधिकारी नामित
BAGESHWER NEWS: विवाह समारोह में कर डाली मारपीट, चार लोग भेजे जेल