Almora: कसम खाई—’हम सड़क सुरक्षा के​ नियमों का पालन करेंगे’

— अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस कर्मियों, चालकों व छात्र—छात्राओं को दिलाई शपथ सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने तथा…

— अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस कर्मियों, चालकों व छात्र—छात्राओं को दिलाई शपथ

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी वंदना ने कलेक्ट्रेट स्टाफ के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। सड़क सुरक्षा के अंतर्गत आज जनपद के समस्त स्कूलों एवं कार्यालयों में भी छात्र—छात्राओं एवं समस्त कार्मिकों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। उधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने भी पुलिस कार्मिकों व छात्र—छात्राओं को यह शपथ दिलाई और सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तार से समझाया। विभिन्न थाना क्षेत्रों में आज सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता लाने का प्रयास हुआ।

एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने पुलिस कार्यालय में पुलिस बल व टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों, चालकों, छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा का महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करके दुर्घटनाओं और दुर्घटना से होने वाली जनहानि को रोका जा सकता है।पुलिस बल व टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों, चालकों, छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में सड़क सुरक्षा का अनुशासन होना नितान्त आवश्यक है।

भतरौजखान थाना पुलिस ने जीआईसी मछोड़ में छात्र—छात्राओं को महिला अपराध, महिला सुरक्षा, मानव तस्करी, साईबर अपराध समेत यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। उधर सोमेश्वर में एसआई मोनी टम्टा ने हुकुम सिंह बोरा महाविद्यालय सोमेश्वर में छात्र—छात्राओं की गोष्ठी कर यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया और उन्हें यातायात नियमों, संकेतों व चिन्हों की विस्तृत जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *