Almora News: कोसी नदी की सफाई को कोसी पहुंचे अल्मोड़ा कैंपस के स्वयंसेवक

—नमामि गंगे अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रमसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ानमामि गंगे अभियान के तहत आज सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा परिसर के योग, एनएसएस एवं…

—नमामि गंगे अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नमामि गंगे अभियान के तहत आज सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा परिसर के योग, एनएसएस एवं बीएड के छात्र-छात्राओं ने कोसी नदी में स्वच्छता एवं जनजागरूकता अभियान चलाया। जिसके तहत कोसी कस्बे में जागरूकता फैलाई और कोसी नदी की सफाई की। इससे पहले गोष्ठी आयोजित हुई।

अल्मोड़ा से विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे व प्रो. जेएस रावत ने हरी झंडी दिखाकर योग, एनएसएस एवं बीएड के छात्र-छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर कोसी के लिए रवाना किया। कोसी पहुंचकर नमामि गंगे अभियान के स्वयंसेवकों के इस दल ने कोसी बाजार में जनजागरुकता अभियान चलाया। इसके पश्चात नमामि गंगे अभियान की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ममता असवाल एवं नोडल अधिकारी डॉ. नवीन भट्ट ने बच्चों को कोसी नदी एवं गंगा संरक्षण की शपथ दिलाई। इसके बाद स्वयंसेवकों ने कोसी नदी में स्वच्छता अभियान चलाया। इस कार्यक्रम में योग विभाग के शिक्षक गिरीश अधिकारी, रजनीश जोशी, लल्लन कुमार सिंह, विश्ववजीत वर्मा, विद्या नेगी, मोनिका बंसल एवं सीता राम सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रही।

इसके पहले अल्मोड़ा परिसर के सिमकनी मैदान में पर्यावरण संरक्षण एवं नदी पुनर्जनन पर एक संगोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि प्रो. जेएस रावत ने नमामि गंगे अभियान के मुख्य उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गंगा एवं उसकी सहायक नदियों का संरक्षण करना एवं उन्हें प्रदूषण मुक्त रखना आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे ने कहा कि हमें नामामि गंगे अभियान के उद्देश्यों को आत्मसात करना होगा।

गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. भंडारी ने कहा कि विश्वविद्यालय पर्यावरण, संस्कृति एवं जल संरक्षण के लिए वे प्रतिबद्ध हैं। ग्रीन कैम्पस, क्लीन कैम्पस अभियान, मीत-पीपल एवं नौला पूजन जैसे कई अभियान विश्वविद्यालय द्वारा संचालित किये जा रहे हैं और पर्यावरण एवं जल संरक्षण के उद्देश्य से हरेला पीठ की स्थापना भी की है। कार्यक्रम का संचालन नमामि गंगे अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. नवीन भट्ट ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *