👉 मेजर ध्यान चंद के जन्मदिन में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: भारतीय हाकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के जन्मदिन जिले में धूमधाम के साथ मनाया गया। जिले के विद्यालयों में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल परिसर पर आयोजित प्रतियोगिता का एनबी भट्ट, शंकर पांडे और प्रधानाचार्य विनोद कुमार पांडे ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। वालीबाल प्रतियोगिता नाग और पृथ्वी सदन के मध्य खेली गई। नाग विजयी रही। दूसरा मैच आकाश और अग्नि सदन के मध्य हुआ और आकाश ने जीत दर्ज की। फाइनल मुकाबला आकाश और नाग सदन में हुआ और नाग विजयी रही। रस्सा कस्सी में पृथ्वी प्रथम और आकाश सदन द्वितीय रहा। विद्यालय के छात्र मयंक उपाध्याय ने हाकी के जादूगर ध्यानचंद के बारे में भाषण प्रस्तुत किया। कक्षा एक की छात्राओं ने रक्षाबंधन के पवित्र पर्व पर भाई-बहन के स्नेह की झलकियां प्रस्तुत की।
डिग्री कालेज मैदान पर वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित हुई। स्टेडियम—ए विजेता और कांडा उप विजेता रही। उन्हें ट्राफी और पुरस्कार प्रदान किए गए। बीडी पांडे कैंपस के निदेशक डा. दीपा कुमारी और खेल अधिकारी गुंजन बाला ने शुभारंभ किया। 19 बालक वर्ग की वालीबाल का फाइनल स्टेडियम ए और कांडा के मध्य खेली गई। स्टेडियम ए 27-25, 25-15 अंकों से विजेता जबकि कांडा उपविजेता रही। इस दौरान मनमोहन परिहार, गोविंद मटियानी, गणेश धपोला, किरन नेगी, राजेंद्र दफौटी, कविता खेतवाल, गीता बिष्ट, सुंदर दानू, प्रदीप कार्की, तनुज कुमार, संदीप परिहार आदि उपस्थित थे।