Bageshwar News: विविध जगह गूंजे आक्रोश के स्वर, कहीं अनियमितता की खिलाफत, कहीं सड़क व पुल मांगी, तो कहीं क्रमिक अनशन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरयहां अपनी—अपनी मांगों को लेकर कहीं धरना, तो कहीं क्रमिक अनशन का दौर जारी है। आज भी नाराज जिला पंचायत सदस्य धरने पर…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
यहां अपनी—अपनी मांगों को लेकर कहीं धरना, तो कहीं क्रमिक अनशन का दौर जारी है। आज भी नाराज जिला पंचायत सदस्य धरने पर अडिग रहे। जबकि दूसरी तरफ सड़क व पुल की मांग के लिए आवाज उठी, उधर सैनिक कल्याण विभाग के संविदा कर्मचारी क्रमिक अनशन यथावत रखे हुए हैं।
धरने में अडिग जिला पंचायत सदस्य

बागेश्वर: जिला पंचायत के नौ सदस्यों के धरने को आज 53 दिन पूरे हो गए। सदस्यों ने विकास के बजट का समान वितरण नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है। जिला पंचायत में बजट आवंटन में हुई अनियमितता को लेकर नौ जिला पंचायत सदस्य आंदोलनरत हैं। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष पर हठधर्मिता का आरोप लगाते हुए कहा कि जिला पंचायत में नियमों को ताक में रखकर कार्य किए गए हैं। जिनकी जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कारण जिला पंचायत में कोई अधिकारी आने को तैयार नहीं है और कार्यरत कर्मचारी भय में काम कर रहे हैं। धरने में जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार, हरीश ऐठानी, सुरेंद्र खेतवाल, गोपा धपोला, वंदना ऐठानी, रूपा कोरंगा, रेखा देवी, इंद्रा परिहार, पूजा आर्या आदि शामिल हुए।
24 घंटे के उपवास का ऐलान

ललित फर्स्वाण, पूर्व विधायक।

पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने कहा कि शासन—प्रशासन पर आंदोलित जिला पंचायत सदस्यों की जायज मांगो की अनदेखी का आरोप लगाया है और इस अनदेखी के खिलाफ और जिला पंचायत के कार्यो की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर 23 अगस्त को जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में 24 घण्टे के उपवास का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन फिर भी जागा, तो आमरण अनशन किया जाएगा।
सड़क—पुल को लेकर धरना

सड़क व पुल की मांग को लेकर आंदोलित लोग।

बागेश्वर: शिलान्यास के बाद भी मंडलसेरा में पुल व सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। नाराज मंडलेसरा के लोगों का धरना जारी रहा। जन जागृति समूह के बैनर तले क्षेत्र के कई लोगों ने वहां पहुंचकर जोरदार नारेबाजी की और समर्थन में धरना दिया। वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र के लोग सड़क व पुल की मांग लंबे समय से कर रहे हैं। उसके बाद भी आज तक न पुल बन सकी और न सड़क। बारिश के दिनों में कुंती और डुगागाड़ नाला उफान पर रहता है। जिससे लोगों का परेशानी हो रही है। सड़क, नाली का निर्माण होगा, तो पानी नदी में चला जाएगा और बड़ा खतरा हमेशा के लिए टल जाएगा। इस मौके पर कैलाश चंद्र जोशी, प्रताप सिंह भंडारी, नरेंद्र सिंह, भूपाल सिंह रौतेला, कुंवर सिंह कोरंगर, भगवती बनकोटी, नीता रावत, कमला रौतेला, बेबी कोरंगा, निर्मला रावत, बसंती जोशी, दीपा जोशी आदि मौजूद रहे।
क्रमिक अनशन भी यथावत

सैनिक कल्याण विभाग में क्रमि​क अनशन पर बैठे कर्मचारी।

बागेश्वर: सातवें वेतन आयोग का लाभ देने और विभागीय संविदा में लेने की मांग को लेकर सैनिक कल्याण विभाग में नियुक्त संविदा कर्मचारियों ने क्रमिक अनशन शनिवार को भी जारी रहा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके आंदोलन को अपना समर्थन दिया। आंदोलन स्थन पर पहुंचे और एक घंटे धरना दिया। कर्मचारियों की मांग को जायज बताया। रोजाना की भांति संविदा कर्मी कार्यालय परिसर में पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। इस मौके पर सोबन बिष्ट, महेश कांडपाल, दीप बिष्ट, बसंत जोशी, मोहन पंत, नरेंद्र सिंह, जगदीश सुयाल, किशन सिंह, महेश राम, कमला तिारी, मनोज कुमार, हरीश ऐठाी तथा गिरीश कोरंगा आदि मौजूद रहे। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष गीता रावल ने आंदोलन स्थल पहुंचकर अपना समर्थन दिया। इस दौरान अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *