Bageshwar News: दास को मंत्री बनाने के लिए उठी आवाज

—लगातार चौथी बार जीते दास को बताया सर्वप्रिय नेता
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
चौथी बार विधानसभा चुनाव जीते चंदन राम दास को मंत्री बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। इसके लिए हिंजामं ने भाजपा संगठन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। संगठन का कहना है कि दास सर्वप्रिय नेता हैं और जनता उन्हें मंत्री के रूप देखने को उत्सुक है।
शनिवार को बागनाथ मंदिर परिसर पर हिंदू जागरण मंच की बैठक आयोजित की गई। प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश सोनी ने कहा कि बागेश्वर विधानसभा से दास ने चौथी बार जीत दर्ज की है। जनता में भारी उत्साह और विश्वास है। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में अगर योग्यतम विधायकों की सूची बनाई जाए तो उसमें बागेश्वर सीट के लोकप्रिय विधायक दास का नंबर पहले स्थान पर आता है। उनकी शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो वह एमए (अर्थशास्त्र) और खादी ग्रामोद्योग बांम्बे (महाराष्ट्र) से प्रशिक्षित, लखनऊ विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई कर चुके हैं। सामाजिक क्षेत्र में 1980 से ही लगातार सक्रिय हैं।
विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ जुड़कर आम जन के बीच जाकर उनके हितों के लिए कार्य किया और अपनी पहचान बनाई। 1997 में बागेश्वर से नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ा और धमाकेदार जीत दर्ज की। उत्तराखंड में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों में सबसे अधिक बार विधायक का चुनाव जीतने का रिकार्ड भी उनके नाम पर हो गया है। बैठक में मनीष पांडये, गोविंद लाल वर्मा, रोहित पंत, गोविंद पंत, गोविंद जगाती, किशोर कपूर, किशन सोनी, दीपक हरड़िया आदि मौजूद थे।