Bageshwar News: निरीक्षण में डामर की गुणवत्ता ठीक नहीं मिली तो खफा हो गए विधायक, अफसरों को फोन लगाकर दिए सुधार के निर्देश, कई ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर लिया जायजा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कपकोट के विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने कांडा क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने रावतसेरा-माणादिगोली मोटरमार्ग पर हो रहे डामरीकरण का निरीक्षण किया और डामर की घटिया क्वालिटी देख सख्त नाराजगी जताई। तत्काल विभागीय अधिकारियों को फोन से गुणवत्तापूर्ण और मानकों के अनुसार डामरीकरण का कार्य कराने के निर्देश दिए। विधायक भौर्याल ने खातीगांव, रावतसेरा और सानिउडियार न्याय पंचायत के धारी मध्या, माणा दिगोली, बनेगांव, रावतसेरा आदि गांवों का भ्रमण कर कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने लोगों को कोविड गाइडलाइन का पालन करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही मास्क व सेनिटाइजर वितरण भी किया। विधायक ने सानिउडियार के एलोपैथिक चिकित्सालय और एएनएम सेंटर का भी निरीक्षण किया। केंद्रों में तैनात स्वास्थ्य कर्मचारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मोटर मार्ग में डामरीकरण का निरीक्षण करते हुए कहा कि गुणवत्ताहीन कार्य को किसी हाल में नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष आनंद धपोला, बलवंत रावल, हीरा सिंह, दीवान रावत, रवि रावत, सूरज कुमार, विजय लोबियाल आदि मौजूद रहे।
Breaking : बागेश्वर में आज 16 नये कोरोना संक्रमित प्रकाश में आए, 123 मरीज हुए स्वस्थ
Bageshwar : आंदोलन पर अडिग एनएचएम कर्मी, स्वास्थ्य सेवा चरमराई, युकां ने किया आंदोलन का समर्थन
Uttarakhand Breaking News : नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दे दी जान
उत्तराखंड : सड़क हादसे में स्कूटी सवार महिला की दर्दनाक मौत, पति घायल
हल्द्वानी : युवती को अकेली पा मकान मालिक ने बनाया हवस का शिकार, गिरफ्तार