हल्द्वानी : चश्मे बेचने वाली दुकान पर बिक रही थीं दवाइयां, फिर क्या सेंटर सील

हल्द्वानी अपडेट| शहर के मध्य में बिना लाइसेंस के आई सेंटर संचालित हो रहा था। शिकायत मिलने पर नगर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई…




हल्द्वानी अपडेट| शहर के मध्य में बिना लाइसेंस के आई सेंटर संचालित हो रहा था। शिकायत मिलने पर नगर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की है। सेंटर को सील कर 10 हजार रुपये का चालान किया गया है। साथ ही तीन दिन के भीतर समस्त अभिलेखों के साथ संचालक को तलब किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, कालाढूंगी रोड स्थित विजन आई केयर सेंटर (Vision Eye Centre, Kaladhungi Road in Haldwani) संचालित है। इस सेंटर की शिकायत स्वास्थ्य विभाग से की गई थी। सोमवार को नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसीएमओ डा. रश्मि पंत टीम समेत मौके पर पहुंच गए। जब जांच की तो पता चला कि सेंटर में तुषार टेक्नीशियन तो हैं, लेकिन उसने पर्चें पर अपने नाम के आगे डाक्टर लिखा हुआ था।

एसीएमओ ने बताया कि वहां पर दवाइयां भी रखी थी। वह ड्रग लाइसेंस नहीं दिखा सका। सेंटर का क्लीनिकल इस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत पंजीकरण भी नहीं था। एक्ट में पंजीकरण न होने पर 10 हजार रुपये का चालान किया गया।

तीन दिन में मांगे प्रमाण पत्र

नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि इस तरह की लापरवाही पर सेंटर को सील कर दिया गया है। साथ ही संचालक को तीन दिन के भीतर समस्त शैक्षणिक, क्लीनिक संबंधी, उत्तराखंड काउंसिल रजिस्ट्रेशन से संबंधित प्रमाण पत्र सीएमओ कार्यालय में उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है।

उन्होंने कहा कि शहर में इस तरह के जो भी सेंटर संचालित हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा। लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ लगातार नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

UKPSC Update : फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फिर शुरू


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *