HomeUttarakhandBageshwarBageshwar: धूमधाम से मना विश्वकर्मा दिवस, औजार पूजन, हवन-यज्ञ

Bageshwar: धूमधाम से मना विश्वकर्मा दिवस, औजार पूजन, हवन-यज्ञ

बागेश्वर: विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में कारीगरों ने औजारों का पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की। सुबह ही कारीगर अपनी दुकानों पर साफ-सफाई में जुट गए। सफाई के उपरांत उन्होंने अपने औजारों की सफाई कर पूजन किया। कई कारीगरों ने अपने प्रतिष्ठानों पर हवन-यज्ञ, भंडारों का आयोजन हुआ। उधर पुलिस लाइन में भी विश्वकर्मा दिवस धूमधाम से मनाया गया। शस्त्रों की सफाई कर उनकी पूजा अर्चना की गई।

शनिवार को विश्वकर्मा दिवस धूमधाम पर कारोबारियों ने मशीनों की सफाई की। भगवान विश्वकर्मा की पूजा, अर्चना की। मजदूरों ने काम आने वाले औजारों की पूजा की। नरेंद्रा स्टील वर्क्स के मालिक नरेंद्र खेतवाल, बागनाथ स्टेशनरी के संचालक दलीप सिंह खेतवाल ने मशीनों की पूजा, अर्चना कर कामगारों को मिठाई बांटी। पुलिस लाइन में भी विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर शस्त्रों की सफाई कर उनकी पूजा की गई।नगर, कपकोट, दुग नाकुरी, कांडा, काफलीगैर, गरुड़ तहसीलों और शामा उप तहसील में भी कारोबारियों, मजदूरों ने विश्वकर्मा भगवान की पूजा की। इस मौके पर रामधनी, दीपक, विकास,दीपांशु, मिथिलेश, अमरेश, श्रवण आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments