Covid-19DehradunHealthUttarakhand

कोरोना अपडेट : महाराष्ट्र में निगेटिव और दो ही दिन में ऋषिकेश में पाजिटिव पाया गया युवक

ऋषिकेश। एम्स ऋषिकेश ने आधी रात के बाद एक 27 वर्षीय प्रवासी युवक के कोरोना संक्रमित पाए जाने की पुष्टि कर दी है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि में आशुतोषनगर, ऋषिकेश निवासी एक कोविड पॉजिटिव 27 वर्षीय युवक को भर्ती किया गया है। युवक मुंबई स्थित एक होटल में कार्यरत था व दो दिन पूर्व वहां से अपने घर लौटा था। युवक मुंबई के होटल आईटीसी मराठा में करीब छह साल से बतौर रिसेप्शनिस्ट काम कर रहा है, बीते 14 मई को वहां से अपने घर आशुतोष नगर, ऋषिकेश लौटा है व उसके बाद से होम क्वारंटाइन में था। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खराब होने पर बीते दिवस 16 मई शनिवार को मरीज का सैंपल लिया गया। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। उन्होंने बताया कि हाल ही में युवक जिस होटल में कार्यरत है उसमें कुछ पाजिटिव मामले मिले थे, जिसके बाद युवक घर लौटा था, हालांकि वहां कार्य के दौरान उसका कोविड परीक्षण किया गया था जिसमें रिपोर्ट नकारात्मक आई थी। घर लौटकर होम क्वारंटाइन में रह रहे इस युवक के स्वास्थ्य में दिक्कत होने पर वह स्वयं एम्स ऋषिकेश की कोविड स्क्रीनिंग ओपीडी में शनिवार को परीक्षण के लिए आया था। जहां कोविड के मद्देनजर उसके रक्त का नमूना लिया गया। उन्होंने बताया कि संभवतः उसे अपने कोविड संक्रमित होटल के सहकर्मियों अथवा लंबी दूरी की यात्रा के दौरान किसी अन्य व्यक्ति से संक्रमण हुआ है। लिहाजा एम्स में परीक्षण के उपरांत 16 मई की मध्य रात्रि को उसकी जांच रिपोर्ट सकारात्मक आई है। उन्होंने बताया कि इस बाबत जिला और राज्य निगरानी से जुड़े अधिकारियों को मामले के बारे में सूचित कर दिया गया है और डिटेल कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है।

इससे पहले की हमारी खबर

ऋषिकेश ब्रेकिंग : एक और कोरोना मरीज मिला, कुल संख्या हुई 92

देहरादून। रविवार को राज्य में एक और नया कोरोना पॉजिटिव का मामला प्रकाश में आया है , इसी के साथ राज्य में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 92 पहुंच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषिकेश निवासी 27 वर्षीय युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। विगत15 मई को यह युवक महाराष्ट्र से वापस अपने घर लौटा था जिसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम कोरेंटाइन में रखा गया था। एम्स ऋषिकेश में युवक के सैंपल की जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती