Viral Video : होटल के बाहर झगड़ रही लड़की को कार से कुचला, मौत

Insights : होटल से पार्टी कर निकले चार दोस्तों की आपस में किसी बात पर बहस हो गई। झगड़ा बढ़ जाने पर गुस्साये उनके एक…

लड़की को कार से कुचला



Insights : होटल से पार्टी कर निकले चार दोस्तों की आपस में किसी बात पर बहस हो गई। झगड़ा बढ़ जाने पर गुस्साये उनके एक साथी ने सड़क पर खड़े लड़का और लड़की पर कार चढ़ा दी। कार से कुचले जाने के कारण युवती की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, उसका साथी गंभीर रूप से घायल है। घटना का एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।

News Detail : CNE DESK/प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस मंगलवर को राजस्थान के जयपुर में एक खौफनाक वारदात हुई। जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में गिरधर मार्ग पर स्थित एवरलैंड विश होटल के बाहर एक लड़की को कार से कुचल दिया गया।


चार दोस्तों के बीच हुआ विवाद, फिर लड़की पर चढ़ा दी कार

बताया जा रहा है कि मंगेश अरोड़ा, राजकुमार जाट, उमा सुथार और एक अन्य युवती पार्टी करने होटल पहुंचे। रात होटल में गुजारने के बाद मंगलवार को सुबह पांच बजे यह लोग बाहर निकले। तभी सड़क पर इन चारों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके बाद गुस्साए मंगेश अरोड़ा ने सड़क पर रास्ता रोक रहे राजकुमार व उमा पर कार चढ़ा दी। राजकुमार तो टक्कर में दूर गिर गया, वहीं उमा कार के नीचे आ गई। सरेराह लड़की को कार से कुचला गया और इसका सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हो गया।

सीसीटवी में पूरी वारदात कैद

सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। इस बीच पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, पर इलाज के दौरान उमा की जान चली गई।

इधर इस मामले में घायल राजकुमार का कहना है कि मंगेश ने उसकी दोस्त उमा के साथ गलत बात और छेड़छाड़ की थी। जो उनके बीच झगड़े की वजह बना। उसने बताया कि कार से कुचले जाने से पूर्व मंगेश ने उन पर बेसबॉल से हमले का भी प्रयास किया था। बाद में कार चढ़ा दी। पुलिस के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

लड़की को कार से कुचला

Viral Video Click Now

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *