बागेश्वर: ‘रोड नहीं, तो वोट नहीं’ का नारा देने वाले ग्रामीण अब करेंगे शत—प्रतिशत मतदान

✍🏻 अगरकोट के ग्रामीणों को मनाने में सफल रही प्रशासन की टीम सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: इस बार ‘रोड नहीं, तो वोट नहीं’ नारे के साथ…

'रोड नहीं, तो वोट नहीं' का नारा देने वाले ग्रामीण अब करेंगे शत—प्रतिशत मतदान

✍🏻 अगरकोट के ग्रामीणों को मनाने में सफल रही प्रशासन की टीम

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: इस बार ‘रोड नहीं, तो वोट नहीं’ नारे के साथ लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने वाले अगरकोट गांव के ग्रामीण प्रशासन के समझाने पर पलट गए और उन्होंने अब शत—प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया है।

गुरुवार को स्पीप के नोडल अधिकारी कैलाश प्रकाश चंदोला व सहायक नोडल के नेतृत्व में मतदान बहिष्कार ग्राम मजकोट के तोक अगरकोट पहुंचे। उनके साथ लोक निर्माण विभाग की सहायक अभियंता दिशा जोशी व हरीश गोस्वामी सुपरवाइजर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से साथ संवाद किया। लोगों को लोकतंत्र के महत्व के बारे में बताया। बहिष्कार के बजाए नोटा का उपयोग करने का सुझाव दिया। दो घंटे की वार्ता के बाद ग्रामीण मतदान के लिए राजी हो गए। इससे पहले उन्होंने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद किया था। इसके बाद चुनाव बहिष्कार का निर्णय वापस लेकर शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली। जिलाधिकारी महोदया का निमंत्रण पत्र स्वीकार कर सबको वोट हेतु प्रेरित किया। इस मौके पर स्वीप की ओर से उमेश जोशी, डीएल वर्मा, पुष्कर सिंह, मोहन भरडा, सुरेश चंद्र, बीएलओ रेखा गुसाई व ग्रामीण प्रकाश चंद्र, राजेश शेखर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *