HomeUttarakhandBageshwarBageshwar: खड़िया खुदान का भुगतान नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान

Bageshwar: खड़िया खुदान का भुगतान नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान

— जिला मुख्यालय पर नारेबाजी, डीएम को सौंपा ज्ञापन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कांडा तहसील के बजीना के ग्रामीणों ने खड़िया खान संचालक पर पूर्व में खोदे गए खड़िया का भुगतान नहीं देने तथा भुगतान मांगने पर उल्टा धमकी देने का आरोप लगाया है। नाराज खेत मालिकों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। जल्द मांग पूरी नहीं माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

बजीना के कुछ ग्रामीण सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी कर अपनी मांगों की ओर ध्यान खींचा। बाद में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में खड़िया खनन कार्य हो रहा है। खान मालिक ने पूर्व में खोदे गए खड़िया का अभी तक भुगतान नहीं किया है। मांगने पर उन्हें धमकाया जा रहा है। दोबारा खनन कार्य शुरू कर दिया है। अब खान मालिक मनमानी पर उतर आया है। उन्होंने चेतावननी दी कि यदि उनकी मांगों की अनदेखी की गई तो वह आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने जल्द से जल्द न्यय दिलाने की मांग की है। मांग करने वालों में पूरन राम,आनंद राम, प्रमोद राम, चम्पा कांडपाल, माधावी देवी, आंदन राम, रमेश राम, आशा देवी, बहादुर राम, पूरन राम आदि शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments