HomeUttarakhandBageshwarBageshwar: सड़क की दशा सुधारने को क्रमिक उपवास पर बैठे ग्रामीण

Bageshwar: सड़क की दशा सुधारने को क्रमिक उपवास पर बैठे ग्रामीण

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले की कपकोट तहसील के काफली कमेड़ा सड़क की बदहाली पर क्षेत्र के लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है। सड़क की हालत सुधारने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गांव में क्रमिक उपवास शुरू कर दिया है। सरकार तथा विभाग पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया है।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्रामीणों ने रविवार से क्रमिक उपवास शुरू कर दिया है। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना से निर्मित काफली-कमेड़ा सड़क बदहाल हालत में पहुंच गई है। इसमें कार्य मानक के अनुसार नहीं हुआ है। उन्होंने पक्की दीवार, प्रारंभ सड़क से पल्म कंक्रीट जैकटिंग कराए जाने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों की अनदेखी की गई तो वह और बड़ा कदम उठाएंगे। उपचार पर पहले दिन क्षेत्र पंायत सदस्य चामू सिंह देवली, दुर्गा सिंह देवली, भवगत सिंह देवली, बलवंत देवली ओर मोहन सिंह देवली बैठे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub