सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
खरेही क्षेत्र के लोगों ने श्रमदान कर पानी की क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को दुरुस्त किया है। ग्रामीणों ने पेयजल महकमे को आइना दिखाया है। कई शिकायतों के बावजूद पानी की आपूर्ति सुचारू नहीं होने पर ग्रामीण ग्राम प्रधान के नेतृत्व में एकजुट हुए। उन्होंने बारिश से क्षतिग्रस्त चैंबर और लाइन की मरम्मत की।
भनारीगाड़ पेयजल योजना से लोब गांव को पानी की आपूर्ति होती है। बारिश के कारण गधेरे में बाढ़ आ गई और चैंबर समेत पाइप लाइन को भारी नुकसान हुआ। ग्राम प्रधान बीना देवी ने जल संस्थान को फोन पर सूचना दी, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो सकी। रविवार को गांव के सभी लोग घरों पर थे। उन्होंने पेयजल लाइन को श्रमदान के जरिए दुरुस्त करने का निर्णय लिया। ग्रामीणों ने लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बार चैंबर की सफाई की और क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को जोड़ा।
ग्राम प्रधान ने कहा कि श्रमदान कर ग्रामीणों ने भारी भरकम वेतन लेने वाले जल महकमों के अधिकारी और कर्मचारियों को आइना दिखाया है। पेयजल योजना से लगभग एक हजार से अधिक लोगों को लाभ मिलता है। इस दौरान सूरज लोबियाल, जोगा राम, रोहित लोबियाल, संतोष कुमार, प्रेम लोबियाल समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।