सौर ऊर्जा प्लांट के विरोध में उतरे ग्रामीण, खतों से हटाए कंपनी के ट्रैक्टर

अल्मोड़ा। भनोली तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत झालडुंगरा के सेरी तोक में सनलेयर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड भटिंडा पंजाब कार्यालय देहरादून द्वारा लगाए जा रहे सौर…

सौर ऊर्जा प्लांट का विरोध

अल्मोड़ा। भनोली तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत झालडुंगरा के सेरी तोक में सनलेयर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड भटिंडा पंजाब कार्यालय देहरादून द्वारा लगाए जा रहे सौर ऊर्जा प्लांट का ग्रामीण जोर—शोर से विरोध कर रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि सेरी में ढाई सौ परिवारों की 500 नाली से अधिक कृषि उपजाऊ भूमि है, जिसमें कंपनी द्वारा कुछ परिवार को आर्थिक प्रलोभन देकर उनकी जमीनों को 30 साल की लीज पर ले लिया गया था। करीब 45 परिवारों की भूमि कंपनी ने लीज में ले रखी है, जबकि डेढ़ सौ से अधिक परिवार सौर ऊर्जा प्लांट का विरोध कर रहे हैं।

आरोप है कि कंपनी द्वारा विरोध करने वाले लोगों के खेतों में जबरन ट्रैक्टर व ट्रक ले जाया जा रहे हैं। जिससे ग्रामीणों ने कंपनी का तीव्र विरोध करते हुए कंपनी द्वारा जबरन उनके खेतों में ट्रक ट्रैक्टर ले जाने की सूचना राजस्व पुलिस को दी। जिसके बाद राजस्व निरीक्षक दिगपाल बोरा दीपक वर्मा संतोष पंथ ने मौके पर पहुंचकर कंपनी के कर्मचारियों को हिदायत दी कि यदि वे जबरन लोगों के खेतों में गाड़ियां ना ले जायें।

ग्रामीणों के विरोध के बाद सेरी से ट्रैक्टर हटाए गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कंपनी ने फर्जी तरीके से कई लोगों की दो-दो तीन-तीन बार लीज कराई है तथा दो नाली भूमि धर वाले से दस नाली भूमि की लीज कराई गई है। जिसकी उच्च स्तरीय जांच की जाने की की जानी चाहिए। विरोध करने वालों में भूमिया देवता संघर्ष समिति के सचिव कुंवर सिंह सिंह बगड़वाल, कोषाध्यक्ष मोहन नाथ, ग्राम प्रधान गोविंद सिंह बगडवाल, गांव के जागीरदार कुंवर सिंह, जीवन सिंह रावत, विनोद जोशी, शांति रावत, लीला देवी आदि शामिल रहे।

महंगी होने जा रही बिजली, पढ़िये ख़बर


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *