HomeUttarakhandBageshwarBageshwar News: भूमि के अधिग्रहण की सुगबुगाहट से भड़के ग्रामीण

Bageshwar News: भूमि के अधिग्रहण की सुगबुगाहट से भड़के ग्रामीण

—प्रदर्शन कर कैबिनेट मंत्री दास को सौंपा ज्ञापन
—बोले—जबरन अधिग्रहण हुआ, तो आंदोलन तय
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जमीन के अधिग्रहण पर द्यांगण के ग्रामीणों में आक्रोश उभर आया है। नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि यदि उनकी उपजाऊ भूमि और सिंचित जमीन का जबरन अधिग्रहण हुआ, तो आंदोलन किया जाएगा।

द्यांगण के ग्रामीण शनिवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। इसके बाद कैबिनेट मंत्री दास को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि उनके संज्ञान में आया है कि ग्राम सभा द्यांगण में किसानों की उपजाऊ तथा सिंचित भूमि को सरकारी आवास के लिए अधिग्रहण किया जा रहा है। इस पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई है। ग्रामीणों का कहना है कि इस भूमि से वह अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं, लेकिन अब इस पर संकट के बादल गहराने लगे हैं। इसके अलावा जानवरों के लिए चारा पत्ती का भी संकट गहराने लग जाएगा। उन्होंने मंत्री से मामले में हस्तक्षेप कर किसानों की जमीन को अधिग्रहण से बचाने की मांग की है। मांग करने वालों में गिरीय परिहार, आदर्श कठायत, कमला कठायत, ललिता देवी, हंसी देवी, धनुली देवी, जीएस कठयात आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़िये Click – उत्तराखंड : मैदानों से लेकर पहाड़ों तक Heat Wave, बरतें यह सावधानियां

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments