Almora News: ‘नशा मुक्त—खेल युक्त’ युवा बनाने गांव—गांव निकले पूर्व दर्जा मंत्री, कई गांवों में ​बांटे क्रिकेट किट

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाकांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक की ‘नशा मुक्त-खेल युक्त युवा’, ‘गांव चलो प्रतिभा तलाशो’ और ‘नशा छोड़ो—शारीरिक/मानसिक रूप…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक की ‘नशा मुक्त-खेल युक्त युवा’, ‘गांव चलो प्रतिभा तलाशो’ और ‘नशा छोड़ो—शारीरिक/मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहो’ की थीम के साथ चल रही मुहिम अनवरत जारी है। इसी क्रम में उन्होंने हवालबाग ब्लाक के कई गांवों का दौरान कर युवाओं को प्रेरित किया और क्रिकेट किट युवाओं को मुहैया कराई।

श्री कर्नाटक विकासखण्ड हवालबाग की ग्राम सभा खडकूना, बिसरा, सनार,पहल, तलाड, पुलिस लाईन, कुज्याडी, खयधार, भनार, मांट, मैचोड, मटेना आदि गांवों में पहुंचे। जहां उन्होंने युवाओं को क्रिकेट किट का वितरण किया। इस दौरान ग्राम सभाओं में उन्होंने मुहिम का लक्ष्य समझाया और नशे से दूर रहकर खेलों के जरिये खुद को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने गांव—गांव पहुंची नशे के जाल को तोड़ने के लिए युवाओं में जोश भरा।


इस दौरान उनके साथ मुख्य रूप से ग्राम प्रधान देव सिंह भोजक, ग्राम प्रधान मनोज मेहरा, सरपंच अमर नाथ, सरपंच गिरीश आर्या व बच्ची राम, उप प्रधान मनोज मेहता, रमेश उपाध्याय, महिपाल सिंह बिष्ट, बिशनसिंह, ललित कनवाल, अनुज आर्या, जीवन सिंह मेहरा, कुन्दन बिष्ट, नारायण सिंह बिष्ट, मनीष तिवारी, गौरव अवस्थी, शुभम जोशी, भरत भूषण, रोहित शैली, हेम चन्द्र जोशी, गौरव काण्डपाल आदि कई युवा शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *