AlmoraUttarakhand
सोमेश्वर: धरना-प्रदर्शन पर जमे रहे ग्राम प्रधान
सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
31 अगस्त, 2020
यहां शहीद स्मारक पर ग्राम प्रधान संगठन का धरना-प्रदर्शन सोमवार को चैथे रोज भी जारी रहा। उन्होंने चैथे रोज भी जल जीवन मिशन के कार्य ठेकेदारी प्रथा से हटाने, नरेगा के कार्यदिवस की संख्या बढ़ाने, नरेगा में मजदूरी बढ़ाने, ग्राम प्रधानों को मानदेय बढ़ाने तथा सोमेश्वर में आधार केंद्र सेंटर की नियमित बनाये रखने की मांगों को पुरजोर तरीके से दोहराया। मांगें पूरी नहीं होने की दशा में उग्र अन्दोलन की चेतावनी भी दी। धरने में रणजीत सिंह नयाल,कैलाश जोशी, सुनीता जोशी, विनोद बोरा, पवन जोशी, रवि किशन, कुंदन सिंह बोरा, जगदीश कुमार, कविता राना, हेमा नेगी, रेखा देवी, मनीषा देवी, पुजा देवी ,भावना मेहरा, रामेश सिंह भकुनी, शंकर मेहरा आदि शामिल हुए।