HomeUttar Pradeshवाराणसी न्यूज़ : विद्याभूषण होंगे पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध...

वाराणसी न्यूज़ : विद्याभूषण होंगे पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक

वाराणसी। शासन ने देर रात 2008 बैच के आइएएस अधिकारी विद्याभूषण को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक की कमान सौंपी है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक वह वाराणसी में सोमवार को पदभार ग्रहण कर सकते हैं। गत 18 जून को समीक्षा बैठक में उपस्थित नहीं होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व एमडी डॉ. सरोज कुमार को निलंबित कर दिया था। तब से लेकर नौ दिन तक प्रबंध निदेशक की कुर्सी खाली थी। पूर्व एमडी डॉ. सरोज कुमार से समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया था। उनके स्पष्टीकरण देने के तुरंत बाद शासन ने नए एमडी को कार्यभार सौंप दिया है।

दर्दनाक हादसा : NH-9 पर बस और पिकअप की जोरदार भिड़ंत, हादसे में 5 लोगों की मौत, दर्जनभर से ज्यादा घायल

सूत्रों के मुताबिक जिस कार से पूर्व एमडी डॉ. सरोज कुमार निलंबित होने के बाद लखनऊ गए थे। अब वही कार नए एमडी विद्याभूषण को लेने के लिए गयी है। उम्मीद है कि रविवार शाम को वह लखनऊ से वाराणसी के लिए चलेंगे। उनके देर रात तक उनके यहां पहुंचने की संभावना है। इससे पूर्व वह एलबीएस प्रशासन अकादमी मसूरी से वापस आने के बाद प्रतीक्षारत चल रहे थे। मूलरूप से यह उत्तराखंड के रहने वाले हैं। विभागीय सूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज से मिलने पहुंचें और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के नए एमडी विद्याभूषण ने लखनऊ में ही चार्ज ले लिया है। उम्‍मीद है कि काशी में वह काशी कोतवाल और बाबा दरबार में हाजिरी लगाएंगे। 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments