HomeUttarakhandUdham Singh Nagarकिच्छा न्यूज : विधायक ने की सीएम द्वारा की गई घोषणाओं की...

किच्छा न्यूज : विधायक ने की सीएम द्वारा की गई घोषणाओं की प्रगति समीक्षा

किच्छा। क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने आज अपने आवास पर विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ किच्छा के विकास के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणाओं को पूरा करने के लिए जारी बजट के बाद काम शुरू करने के संबंध में संयुक्त समीक्षा बैठक की।
अधिशासी अभियंता विद्युत राजेश मौर्य, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मनोज दास, अधिशासी अभियंता जल निगम एके कटारिया, अधिशासी अभियंता जल संस्थान तरुण शर्मा, उपखंड अधिकारी रुहेलखंड सिंचाई विभाग दयाशंकर, अवर अभियंता सिंचाई विभाग उधम सिंह नगर सुख दीपचंद व कानूनगो अशोक कुमार के साथ विधायक राजेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा किच्छा के विकास के लिए की गई घोषणाओं के प्रथम चरण की समीक्षा बैठक की। लेफ्ट पाहा नहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के सम्बंध में उपखंड अधिकारी रुहेलखंड सिंचाई विभाग के जवाब से असंतुष्ट विधायक राजेश शुक्ला बिफर पड़े उन्होंने कहा कि लेफ्ट पहन नहर के कवरिंग कर सड़क निर्माण की मुख्यमंत्री की घोषणा में प्रथम चरण की धनराशि आवंटित होने के बाद रुहेलखंड सिंचाई विभाग द्वारा अतिक्रमण ध्वस्तीकरण का कार्य प्रारंभ नहीं होने पर उन्होंने उपखंड अधिकारी जेई व जिलेदार की जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि 1 सप्ताह के अंदर अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू करें जिससे अन्य विभाग अपनी कार्यवाही प्रारंभ करें। बैठक में अधिशासी अभियंता जल संस्थान एवं विद्युत ने बताया कि प्रथम चरण के यूटिलिटी शिफ्टिंग के संबंध में उनके द्वारा निविदा आमंत्रित करने का कार्य हो चुका है। विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा किच्छा के विकास में की गई घोषणाओं को पूरा कराना ही उनका एकमात्र लक्ष्य हैं जिससे किच्छा के विकास में चार चांद लग सके। आज सभी विभागों के कार्य की समीक्षा की गई है 1 सप्ताह में सिंचाई विभाग द्वारा अतिक्रमण चिन्हिकरण के साथ ही ध्वस्तीकरण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। किच्छा का समग्र विकास में उनका प्रमुख एजेंडा है। बैठक में अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रकाश लाल, जूनियर इंजीनियर सचिन, नगर पालिका प्रशासन जीवन किशोर सक्सेना, जिलेदार रुहेलखंड सिंचाई विभाग ठाकुरदास, जूनियर इंजीनियर रुहेलखंड सिंचाई विभाग दयालदास, उपखंड अधिकारी विद्युत संजय कुमार, अवर अभियंता जल निगम अनिल जोशी, जूनियर इंजीनियर सिंचाई विभाग हरपाल के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments