पन्तनगर न्यूज : भारतीय संगीत पर दो-दिवसीय आनलाइन कार्यक्रम

पंतनगर। विश्वविद्यालय में नव गठित विश्वविद्यालय सांस्कृतिक टीम द्वारा विद्यार्थियों को भारतीय संगीत की जानकारी हेतु दो-दिवसीय आनलाइन कार्यशाला का आयोजन आईडीपी-नाहेप के सौजन्य से…

पंतनगर। विश्वविद्यालय में नव गठित विश्वविद्यालय सांस्कृतिक टीम द्वारा विद्यार्थियों को भारतीय संगीत की जानकारी हेतु दो-दिवसीय आनलाइन कार्यशाला का आयोजन आईडीपी-नाहेप के सौजन्य से हुआ। जिसकी मुख्य अतिथि, डा. मोनिका शाह थी। उन्होंने संगीत के क्षेत्र में संगीत शिरोमणि, मिरनार रत्न, पंडित ओमकारनाथ ठाकुर जैसे अनेकों पुरस्कार प्राप्त किये है।
डा. मोनिका शाह ने भारतीय शास्त्रीय संगीत की उत्पत्ति एवं विभिन्न संगीत के वर्गों के बारे में विद्यार्थियों को संक्षेप में बताया। उन्होंने कार्यशाला में प्रतिभागियों को शात्रीय संगीत और ठुमरी गायन का रियाज भी कराया गया। कार्यशाला का प्रारम्भ करते हुए अधिष्ठाता कृषि एवं परियोजना समन्वयक, डा. एस.के. कष्यप ने डा. मोनिका शाह का स्वागत किया और बताया कि विश्वविद्यालय में पहली बार सांस्कृतिक टीम का गठन हुआ है जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक क्षेत्र, गायन एवं नृत्य में भी उत्साहित करना है, जिससे विद्यार्थियों राष्ट्रीय स्तर पर भी विश्वविद्यालय की एक पहचान दिलाने में सक्षम होंगे। कार्यक्रम में अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डा. बृजेश सिंह ने स्टाफ काउन्सलर डा. शेफाली मैसी तथा सह स्टाफ काउन्सलर, डा. अजय त्रिपाठी के प्रयासों की सराहना की तथा विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार की कार्यषाला का आयोजन कराने की बात कही। कार्यषाला के दौरान डा. शाह ने अपने गायकी को भी उपस्थितजनों के समक्ष प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *