HomeNationalभतीजे की शादी में चाचा ने की नोटों की बारिश, बटोरने के...

भतीजे की शादी में चाचा ने की नोटों की बारिश, बटोरने के लिए मची होड़

भारत में शादियां अक्सर चर्चा का विषय बनती हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला है गुजरात में। यहां भतीजे की शादी में चाचा ने नोटों की बारिश कर दी। जहां 100 और 500 रुपए के नोट उड़ाए, जिन्हें बटोरने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, गुजरात के मेहसाणा जिले की केकरी तहसील के अंगोल गांव के पूर्व-सरपंच करीम यादव के भतीजे की शादी थी कि इसी दौरान पूर्व-सरपंच करीम यादव ने अपने घर की छत पर खड़े होकर वहां से 100 और 500 रुपए के नोट उड़ाए, जिन्हें बटोरने के लिए घर के नीचे लोगों की भीड़ जमा हो गई। नीचे देखें वीडियो 👇👇

जिस वक्त करीम यादव नोट उड़ा रहे थे, उनका भतीजा रज्जाक उस समय गांव में बारात लेकर निकल रहा था। शादी के जश्न में सारे गांव को शामिल करने के लिए करीम यादव और परिवार के बाकी सदस्यों ने नोट बांटें। इस दौरान बैकग्राउंड में जोधा-अकबर फिल्म का गाना अजीमो-शान शहंशाह बज रहा था। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मकान की छत पर खड़े लोग नोट उड़ा रहे हैं और नीचे भारी भीड़ है, जो नोट पकड़ने के लिए खड़ी है। हालांकि नोट उठाने के लिए कई लोगों के बीच हाथापाई भी हुई।

बताया जा रहा है कि ये शादी 16 फरवरी को थी। इस दौरान लाखों के नोट उड़ा दिए गए। इस मामले की हर तरफ चर्चा हो रही है।

उत्तराखंड : सास ने बहू से कहा गांजा बेच

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments