वनकर्मियों पर फायरिंग करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार

रुद्रपुर | वनकर्मियों पर फायरिंग मामले में शातिर बदमाश को 12 बोर की 1 बन्दूक और 4 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।…

वनकर्मियों पर फायरिंग करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार

रुद्रपुर | वनकर्मियों पर फायरिंग मामले में शातिर बदमाश को 12 बोर की 1 बन्दूक और 4 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार गुरमीत सिंह उर्फ गेजी पुत्र टहल सिंह एक पेशेवर किस्म का लकडी तस्कर एवं वाहन चोर है। इसके द्वारा पूर्व में भी फायरिंग की घटनाए की गयी है जिस संबन्ध में पूर्व में हत्या के प्रयास कारित करने के अपराध जो विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन है। अभियुक्त गुरमीत सिंह उर्फ गेजी के विरूद्ध थाना बाजपुर में गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत भी अभियोग दर्ज है। गेजी पर बरहैनी रेंज में धारा 26 वन अधिनियम के अन्तर्गत 02 अभियोग दर्ज है। पीपलपडाव रेज में 26 वन अधिनियम के अन्तर्गत 28 अभियोग दर्ज है।

पुलिस के मुताबिक, 6 सितंबर को सांय पीपलपडाव जंगल में वन विभाग की गस्ती टीम पर कुछ शातिर बदमाशों द्वारा बन्दूको से लैस होकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हमला कर वन विभाग के रेंजर सहित कुछ अन्य कर्मियों को घायल कर दिया गया था जिस पर रूप नारायण गौतम वन रेंजर, पीपलपडाव रेंज तराई वन प्रभाग रूद्रपुर की तहरीर पर थाना गदरपुर पर मुकदमा FIR NO–232/2024 धारा 109(1)/121(2)/132/191(3) BNS व 26 वन संरक्षण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया था। लोक सेवक पर हमले की गंभीर घटना कारित करने वाले अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी तथा उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं पुलिस अधीक्षक अपराध रूद्रपुर, क्षेत्राधिकारी बाजपुर के पर्यवेक्षण में थाना गदरपुर, थाना केलाखेडा, थाना बाजपुर तथा एस.ओ.जी. की कुल 4 टीमे गठित की गयी।

उक्त टीम में थानाध्यक्ष गदरपुर तथा SOG काशीपुर के कुशल नेतृत्व में 8 सितंबर की रात में कलकत्ती के पास मैन रोड पर कलकत्ती गांव की तरफ से आने वाले रास्ते अब्दुल्ला नगर बार्डर पर मुकदमा उपरोक्त के नामजद/वांछित अभियुक्त गुरमीत सिंह उर्फ गेजी पुत्र टहल सिंह, ग्राम- हरिपुरा हरसान, थाना बाजपुर, जनपद ऊधमसिंहनगर को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से बरामद 01 रायफल 12 बोर मय 04 कारतूस जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। गुरमीत से बरामद रायफल तथा कारतूस के संबन्ध में सख्ती से पूछा तो उसने बताया कि 6 सितंबर को मैने अपने अन्य साथियों संगत सिंह उर्फ संगी पुत्र कुलदीप सिंह, संदीप सिंह पुत्र प्रीतम सिंह, सर्वजीत सिंह उर्फ छब्बी पुत्र छुआरा सिंह तथा 5-6 अन्य लोगों द्वारा मिलकर वन विभाग चौकी पीपलपडाव रेन्ज टीम पर फायरिंग की थी। अभियुक्त गुरमीत सिंह उर्फ गेजी थाना गदरपुर में पंजीकृत FIR NO 232/2024 धारा 109(1)/121(2)/132/191(3) BNS व 26 वन अधिनियम वांछित अभियुक्त है । अतः अभियुक्त को धारा 109(1)/121(2)/132/191 (3) , धारा 3(5) BNS व 26 वन अधिनियम तथा धारा 3/25 आयुध अधिनियम के अन्तर्गत रात्री समय 1:50 बजे गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को बाद आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त गुरमीत सिंह उर्फ गेजी एक पेशेवर किस्म का लकडी तस्कर एवं वाहन चोर है। इसके द्वारा पूर्व में भी फायरिंग की घटनाए की गयी है जिस संबन्ध में पूर्व में हत्या के प्रयास कारित करने के अपराध जो विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन है। अभियुक्त गुरमीत सिंह उर्फ गेजी के विरूद्ध थाना बाजपुर में गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत भी अभियोग दर्ज है। अभियुक्त गुरमीत सिंह उर्फ गेजी पर बरहैनी रेंज में धारा 26 वन अधिनियम के अन्तर्गत 02 अभियोग दर्ज है। पीपलपडाव रेज में 26 वन अधिनियम के अन्तर्गत 28 अभियोग दर्ज है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *