Home Uttarakhand Almora अल्मोड़ा : कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहे प्रधान संगठन उपाध्यक्ष रमेश सिंह बोरा

अल्मोड़ा : कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहे प्रधान संगठन उपाध्यक्ष रमेश सिंह बोरा

0

द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। कोरोना काल में कोविड—19 संक्रमण से लड़ने के लिए विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत प्रतिनिधि भी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। ऐसे ही एक कोरोना योद्धा में ग्राम प्रधान संगठन नौलाकोट के उपाध्यक्ष रमेश सिंह ​बोरा शामिल हैं। उन्होंने न केवल क्षेत्र में मॉस्क व साबुन वितरित किये और अपने निजि संसाधनों से पूरे गांव को सेनेटाइज्ड किया, बल्कि प्रवासी व्यक्तियों को क्वारंटाइन करने में भी सहयोग प्रदान किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में वह अपना हर संभव योगदान ग्रामीणों के हित में देते रहेंगे। उनके द्वारा ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है। श्री बोरा के इन कार्यों में राजस्व निरीक्षक डॉ. नवीन आर्य, ग्राम पंचायत अधिकारी आनंद रावत तथा आशा कार्यकर्तियों व समाज सेवियों द्वारा भी पूरा सहयोग किया जा रहा है।

यदि आप पूर्व से हमारे किसी ग्रुप से नही जुड़े हैं तो सबसे विश्वसनीय ख़बरों के लिए ज्वाइन कीजिए हमारा Whatsapp Group, Click Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here