Almora News: हरड़ा गांव पहुंचे कुलपति प्रो. भंडारी और बोले—बच्चों की शिक्षा में समुदाय की भूमिका अहम्

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. एनएस भंडारी आज भैसियाछाना ब्लाक के हरड़ा गांव पहुंचे, जहां आयोजित शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. एनएस भंडारी आज भैसियाछाना ब्लाक के हरड़ा गांव पहुंचे, जहां आयोजित शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि शिक्षा और समुदाय एक—दूसरे के पूरक हैं और आज बच्चों की शिक्षा में समुदाय की भूमिका अहम है।

जनपद के विकासखंड भैसियाछाना अंतर्गत हरड़ा में स्थित राजकीय जूनियर हाईस्कूल एवं प्राथमिक विद्यालय की विद्यालय प्रबंध समिति के तत्वावधान में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. एनएस भंडारी ने कहा कि एक बच्चे को बड़े होने और सीखने के लिए ऐसे वातावरण की जरूरत होती है, जहां उसकी सामाजिक एवं भावनात्मक जरूरतें पूरी होती हों। उन्होंने कहा कि ऐसे ही वातावरण बनाने के लिए समुदाय के प्रत्येक सदस्य को सार्थक प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं समाज एक—दूसरे के पूरक हैं और वर्तमान में बच्चों की​ शिक्षा में समुदाय की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है। गोष्ठी में शैक्षिक उन्नयन के लिए कई लोगों ने विचार रखे और सुझाव प्रस्तुत किए।
कुलपति ने बांटी स्वेटरें

गोष्ठी में कुलपति ने बच्चों को स्वेटरें बांटी। शिक्षक हरेंद्र सिंह बिष्ट ने जानकारी दी कि सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के पूर्व छात्रों ने कुलपति प्रो. एनएस भंडारी की अभिप्रेरणा एवं सहयोग से राजकीय जूनियर हाईस्कूल हरड़ा, आदर्श जूनियर हाईस्कूल चंद्रकोट, सल्यूड़ी, त्रिनैली, राजकीय प्राथमि​क विद्यालय हरड़ा, बाराकोट, आदर्श प्राथमिक विद्यालय दिगोली के 231 बच्चों को स्वेटर प्रदान किए जा रहे हैं। इसके लिए कुलपति प्रो. भंडारी, जर्मनी में कार्यरत वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रभा कैड़ा नेगी, दीपक भट्ट, डा. त्रिभुवन चंद्र पांडे, डा. विवेकानंद, डा. दीपांकर बिष्ट, डा. संदीप पांडे, प्रभात कांडपाल, सत्येंद्र श्रीवास्तव, डा. भुवन चंद्र पांडे, डा. हरीश जोशी ने आर्थिक सहयोग दिया है।
गोष्ठी में उपस्थिति

गोष्ठी में रघुवीर सिंह मेहता, हरी सिंह मेहता, शंकर सिंह सुप्याल, मुकेश कोहली, ग्राम प्रधान त्रिलोक सिंह रावत, पूर्व प्रधान पूरन सिंह रावत, भावना पांडे, शोभा रावत, जगदीश राम, हर सिंह रावत समेत कई लोग व छात्र—छात्राएं शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *