Bageshwar News: पशु चिकित्सकों की टीम पहुंची ढप्टी गांव, बीमार बकरियों का किया इलाज, अज्ञात बीमारी से मर चुकी हैं 32 बकरियां

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर जनपद के ढप्टी गांव में अज्ञात बीमारी की चपेट में आने से 14 पशुपालकों की 32 बकरियां मर चुकी हैं। आज पशु…




सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर


जनपद के ढप्टी गांव में अज्ञात बीमारी की चपेट में आने से 14 पशुपालकों की 32 बकरियां मर चुकी हैं। आज पशु चिकित्सकों की टीम गांव पहुंची और वहां बीमार पड़ी 52 बकरियों का इलाज किया गया तथा दवाइयां वितरित की।
जनपद के ढपटी गांव में अज्ञात बीमारी से 15 पशुपालकों के 32 बकरियों की मौत हो गई थी। ये परिवार बकरियां पालकर ही अपनी आजीविका चलाते हैं। ग्रामीणों ने पशुपालन विभाग से गांव में शिविर लगाकर बकरियों की जांच की मांग की थी। जिस पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. उदय शंकर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पशु चिकित्सको की टीम को गांव भेजकर 52 बकरियों का टीकाकरण कर दवाये वितरित की। चिकित्सा टीम में डा. पैनी आर्य, पशुधन सहायक जगदीश जोशी, खष्टी नगरकोटी आदि शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *