Almora Special: खुले आसमान तले फड़ व फेरी लगाने वाले गरीब व्यापारियों के लिए बनेगा वैण्डर जोन, शासन ने मंजूर की 43.57 लाख की धनराशि

— वैण्डर जोन में मिलेंगी व्यापार की सुविधा— सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ेंगे लाभार्थी वैण्डरचन्दन नेगी, अल्मोड़ाखुले आसमान के नीचे फड़ व फेरी लगाने वाले…

— वैण्डर जोन में मिलेंगी व्यापार की सुविधा
— सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ेंगे लाभार्थी वैण्डर
चन्दन नेगी, अल्मोड़ा
खुले आसमान के नीचे फड़ व फेरी लगाने वाले गरीब व्यापारियों के लिए राहत की खबर है। उनके सुनियोजित व्यापार के लिए अब अल्मोड़ा में वैण्डर जोन बनेगा। पालिका के अथक प्रयासों से वैंडर जोन के निर्माण का रास्ता खुल गया है। इसके लिए शासन ने 43.57 लाख रुपये मंजूर कर दिए हैं।

गौरतलब है कि अल्मोड़ा पालिका में करीब 70 फेरी व्यवसायी पंजीकृत हैं, जो गरीब हैं और धूप व बारिश में खुले आसमान के नीचे या तो फड़ लगाते हैं या फिर फेरी। ऐसे में उन्हें कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने उनकी सुध ली और उनकी सुविधा के लिए वैण्डर जोन बनाने के प्रयास शुरू किए, ताकि वह सुनियोजित व्यापार कर सकें।

इसके बाद वैण्डर जोन के निर्माण के लिए पालिका ने 67.39 लाख रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा और इसकी स्वीकृति के लिए अथक प्रयास किए। अब शासन ने 43.57 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। जिससे वैण्डर जोन के निर्माण की राह आसान हो गई। वैण्डर जोन बन जाने के बाद शहर के गरीब फेरी व फड़ व्यवसायियों की आजीविका में सुधार आएगा और उन्हें व्यवसाय के लिए उचित सुविधा मिल पाएगी।
अथक प्रयास से स्वीकृति—पालिकाध्यक्ष

अल्मोड़ा पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी बताते हैं कि पालिका में 70 फेरी व्यवसायी पंजीकृत हैं। इनके लिए वैण्डिंग जोन बनाने के लिए 67.39 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा गया, किंतु शासन द्वारा केवल 43.57 लाख रुपये की ही धनराशि की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि यह धनराशि प्राप्त होते ही वैण्डिंग जोन का निर्माण शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि अथक प्रयास के बाद यह स्वीकृति मिली है।
वैण्डर जोन की शर्तें

— प्रत्येक आवंटित ब्लाक का मासिक/वार्षिक किराया संबंधित वैण्डरों से प्राप्त किया जाएगा।
— वैण्डर जोन में बिजली के बिल का भुगतान संबंधित लाभार्थी द्वारा किया जाएगा।
— वैण्डर का पालिका में पंजीकृत होना अनिवार्य होगा और उसी वैण्डर को स्थान मिलेगा, जो नगर क्षेत्र में कहीं अन्यत्र वैंडिंग नहीं करेगा।
— प्रत्येक लाभार्थी वैण्डर को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
— वैण्डर जोन के अंतर्गत अनुरक्षण एवं मरम्मत के लिए नगर निकाय द्वारा एक सुचारू प्रक्रिया/व्यवस्था निर्धारित की जाएगी।

———————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *