— बाहरी व्यापारियों के आने से आपत्ति, कोतवाली का घेराव और प्रदर्शन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: बाहर से आए व्यापारियों से व्यापार मंडल बागेश्वर परेशानी महसूस कर रहा है और गुस्साए व्यापारियों ने सोमवार को फल लेकर बागेश्वर पहुंचे व्यापारियों का वाहन थाने पहुंचाकर कोतवाली का घेराव किया और प्रदर्शन किया। व्यापारियों का कहना है कि उत्तरायणी मेला अभी दूर है, लेकिन बाहर से यहां व्यापारी आने लगे हैं। उनका सत्यापन भी नहीं है।
व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में व्यापारी कोतवाली धमक गए। उन्होंने कहा कि बाहर से व्यापारी यहां आने लगे हैं। सड़े-गले फल ला रहे हैं। उसे सस्ते दाम में बेच रहे हैं। जिससे उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि सत्यापन आदि भी नहीं है। उत्तरायणी मेला 14 जनवरी से होगा। बाहर के व्यापारियों को 10 दिनों को यहां आने की अनुमति है। उन्होंने फल के वाहन का सीज करने और बाहर से आने वाले व्यापारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। इस दौरान बबलू जोशी, हरीश सोनी, राहुल साह, जगदीश कार्की, विजय परिहार, आशीष उपाध्याय आदि उपस्थित थे। इधर, कोतवाल कैलाश सिंह नेगी ने कहा कि व्यापारियों के तरफ से प्रार्थना पत्र आया है। जिसकी जांच की जा रही है।