AlmoraCrimeUttarakhand
अल्मोड़ा : मानक से अधिक रेता ढोना पड़ा भारी, वाहन सीज, डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के चौखुटिया थाना की पुलिस ने मानक से अधिक रेता ढो रहे टिप्पर को सीज कर लिया। चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की गई।
एसआइ ज्योती कोरंगा ने चेकिंग के दौरान पाया कि टिप्पर संख्या यूके 19 सीए-0527 में चालक द्वारा मानक से अधिक रेता ढोया जा रहा है। इस पर पुलिस ने वाहन को सीज कर लिया और नैनीताल जिले के थाना रामनगर अंतर्गत लखनपुर निवासी चालक सुरेश पुत्र पोसाकी लाल के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 66, 192(1), 179(1), 179(2), 113, 194(1) व 207 के तहत कार्यवाही की। थानाध्यक्ष अशोक काण्डपाल ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने पर डीएल निरस्तीकरण हेतु कार्यवाही की गई है और मामले पर रिपोर्ट उप जिलाधिकारी चौखुटिया को प्रेषित की जा रही है।