BageshwarUttarakhand
Bageshwar News: उद्यमस्थल व सुरकाली में रोपे गए विविध प्रजाति के पौधे, ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा
सीएनई रिपोर्टर, रीमा (बागेश्वर)
हरियाली पखवाड़े के तहत गड़िया माइनिंग कार्पोरेशन द्वारा राजकीय हाईस्कूल उधमस्थल व वन पंचायत सुरकाली गांव में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर उनके बचाव के लिए ट्रीगार्ड भी दिए गए।
जिला पंचायत सदस्य सिमगड़ी पूरन सिंह गड़िया के नेतृत्व में शनिवार को राजकीय हाईस्कूल उधमस्थल में विभिन्न प्रकार के 60 पौधों का रोपड़ किया गया। इस अवसर पर गड़िया माइनिंग कारपोरेशन द्वारा लगाए गए पौधों के बचाव के लिए विद्यालय परिवार को ट्री गार्ड भी दिए गए। इसके अलावा वन पँचायत सुरकाली गांव में भी वृक्षारोपण किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानाचार्य राधिका पाठक, भावना खाती, रीमा गड़िया, सीनू, डॉ विनोद सिंह, मनोज सिंह,तिलक गिरी गोस्वामी, नंदन सिंह नेगी, रमेश सुरकाली, दीपक नेगी आदि शामिल रहे।