सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले में कारगिल विजय शौर्य दिवस पर विविध कार्यक्रम होंगे और शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके तैयारी के लिए डीएम ने बैठक आहूत कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम रीना जोशी ने कहा कि 26 जुलाई को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उस दिन सुबह छह बजे भागीरथी से आरे तक क्रास कंट्री दौड़ होगी। नुमाइशखेत तक रैली का आयोजन होगा। जिसमें एनसीसी, एनएसएस, छात्र-छात्राएं, पीआरडी, होमगार्ड प्रतिभाग करेंगे। साढ़े नौ बजे तहसील परिसर स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों के चित्रों पर माल्यापर्ण होगा। तहसील परिसर पर पौधारोपण किया जाएगा। स्वराज भावन में स्कूली बच्चों के कार्यक्रम में देश भक्तिगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। डीएम ने शहीद स्मारक स्थल पर स्वच्छता, साज-सज्जा आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी कारगिल शहीदों के स्वजनों और सेवानिवृत्त सैनिकों को आमंत्रित करेंगे। बैठक में एडीएम सीएस इमलाल, सीडीओ संजय सिंह, एसडीएम हरगिरी, सीईओ जीएस सौन, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रणजीत सेठ, दीपक पाठक, दलीप सिंह खेतवाल, दीप जोशी, नरेंद्र खेतवाल, किशन सिंह मलड़ा, हरीश सोनी समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।