Bageshwar News: भव्य व शानदार होगा उत्तरायणी मेला, व्यवस्थाओं के लिए डीएम ने मंजूर की धनराशि

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरमकर संक्रांति पर्व से होने वाला उत्तरायणी मेला इस बार भव्य और शानदार होगा। तीसरी नजर की निगाहबानी में मेला आयोजित किया जाएगा।…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
मकर संक्रांति पर्व से होने वाला उत्तरायणी मेला इस बार भव्य और शानदार होगा। तीसरी नजर की निगाहबानी में मेला आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा अन्य सुविधाओं के लिए जिलाधिकारी ने अनटाइड फंड से धनराशि स्वीकृत कर दी है।

14 जनवरी से होने वाला जिले का मुख्य मेला उत्तरायणी को लेकर जिलाधिकारी ने भी दिल खोलकर धनराशि देने का निर्णय लिया है। ऐतिहासिक, पौराणिक, सांस्कृतिक, व्यापारिक और राजनीतिक धरोहरों को समेटे यह मेला मकर संक्रांति से शुरू होता है। सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए डीएम ने नौ लाख 28 हजार, 415 रुपये की धनराशि एसडीएम को अवमुक्त कर दी है। नुमाइशखेत मंच, झूलापुल, स्वराज भवन, प्रवेश द्वार, नुमाइशखेत प्रथम गेट, द्वितीय गेट, बागनाथ मंदिर मुख्य गेट, सरयू बगड़, गोमती बगड़, सरयू पैदल पुल नया में एक-एक, भोटिया मार्केट में तीन, एसबीआइ तिराहे, दुगबाजार प्रवेश द्वार, अस्पाताल तिराहा, पैदल झूला पुल तथा चौक बाजार में एक-एक, समेत 18 सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएंगे।

जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि धनराशि का उपयोग नियमावली के अनुसार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से 15 स्थान चयनित किए गए थे। इन स्थानों पर 18 कैमरे लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *