योनेक्स सनराइज ईस्ट जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025
CNE SPORTS DESK
जमशेदपुर। टाटा बैडमिंटन ट्रेनिंग सेंटर, जमशेदपुर में आयोजित योनेक्स सनराइज ईस्ट जोन इंटर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 में उत्तराखंड ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए नया रिकॉर्ड बनाया। उत्तराखंड पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की चारों श्रेणियों — पुरुष, महिला, अंडर-19 बालक और अंडर-19 बालिका में स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
यह चैंपियनशिप 4 से 5 सितंबर 2025 तक आयोजित हुई, जिसमें उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा और झारखंड की टीमें शामिल हुई थीं।
🔥 फाइनल मुकाबलों के परिणाम
पुरुष टीम फाइनल: उत्तराखंड ने उत्तर प्रदेश को 3-0 से हराया।
महिला टीम फाइनल: उत्तराखंड महिला टीम ने उत्तर प्रदेश को 3-1 से मात दी।
अंडर-19 बालक टीम फाइनल: उत्तराखंड ने पश्चिम बंगाल को 2-0 से हराया।
अंडर-19 बालिका टीम फाइनल: रोमांचक मुकाबले में उत्तराखंड ने पश्चिम बंगाल को 2-1 से पराजित किया।
चारों श्रेणियों में जीत दर्ज कर उत्तराखंड ने प्रतियोगिता में अपना पूर्ण दबदबा कायम किया।
🏸 सफलता का श्रेय
इस शानदार उपलब्धि का श्रेय मेहनती खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम कोच लोकेश नेगी और बलजीत सिंह को दिया गया, जिन्होंने खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण और रणनीति प्रदान की। टीम मैनेजर पूनम भट्ट ने खिलाड़ियों को हर स्तर पर सहयोग और समर्थन दिया। उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बी.एस. मनकोटी ने इसे राज्य के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया।
👏 विजेता टीमों के खिलाड़ी
पुरुष टीम
अंश नेगी, ध्रुव नेगी, शौर्य अग्रवाल, राजदेव तोमर, आयुष्मान नागरी, शशांक छेत्री, सूर्याक्ष रावत, सोहैल अहमद, भावेश पांडे, विशाल महार
महिला टीम
अनुष्का जुयाल, अक्षिता मनराल, अग्रिमा डोभाल, अदिति भट्ट, एंजल पुनैरा, अन्या बिष्ट, गायत्री रावत, मनसा रावत, स्नेहा राजवार, उन्नति बिष्ट
अंडर-19 बालक टीम
अंश नेगी, निश्चल चंद, शौर्य अग्रवाल, सूर्याक्ष रावत, अभिनव कंदारी, गर्व साहनी, प्रभु ध्यानी
अंडर-19 बालिका टीम
अक्षिता मनराल, अनुष्का जुयाल, रिदा तनवीर, बानी वासन, एंजल पुनैरा, अन्या बिष्ट, शम्भवी रौठन
🏆 पुरस्कार वितरण
विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए आयोजित समारोह में कोल्हान डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा (IPS) ने पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक वर्मा (सेवानिवृत्त IPS), टाटा स्टील स्पोर्ट्स के चीफ मुकुल विनायक चौधरी और झारखंड राज्य के सचिव प्रभाकर राव समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
✨ उत्तराखंड का गौरव
उत्तराखंड बैडमिंटन की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य के सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। चीफ कोच डी.के. सेन ने खुशी जताते हुए कहा,
“आज उत्तराखंड के खिलाड़ियों की गिनती देश के शीर्ष खिलाड़ियों में होती है। यह उपलब्धि भविष्य में और बड़े मंचों पर उनकी सफलता की नींव बनेगी।”
उल्लेखनीय है कि यह जीत उत्तराखंड बैडमिंटन के स्वर्णिम भविष्य की ओर संकेत करती है और आने वाली नेशनल चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का आत्मविश्वास दोगुना कर चुकी है।

