उत्तराखंड मौसम अपडेट | उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 24 जुलाई तक बारिश का येलो और आरेंज अलर्ट जारी किया है। आज प्रदेश के कई जिलों में धूप खिली हुई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज 21 जुलाई को टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा 22 जुलाई को उत्तरकाशी, देहरादून और हरिद्वार जिले में ऑरेंज अलर्ट जबकि बाकी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया। वहीं 23 और 24 जुलाई को प्रदेश के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।