Uttarakhand News | उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के जखोल-फिताड़ी मोटर मार्ग पर धारा गांव के पास एक यूटिलिटी वाहन अचानक सड़क से करीब 100 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा। सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। हादसे में वाहन सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन सवार अन्य 6 लोगों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार, विकासखंड मोरी के जखोल फिताड़ी मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन (UK14CA0592) जखोल से सामान और सवारियां लेकर फिताड़ी जा रहा था। जो कि धारा गांव से आगे खेड़ा घाटी के पास अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे में फिताड़ी निवासी 42 वर्षीय वीरपाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य 6 सवारियों ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि वाहन ओवरलोड था, जिसमें चढ़ाई पर अचानक तकनीकी खराब आई और वाहन लुढ़ककर खाई में जा गिरा। घटना की सूचना पर मोरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वहीं, घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया गया है।
Uttarakhand Board : 10वीं और 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी