उत्तराखंड दुःखद : दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, एक गंभीर

देहरादून| उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से दुखद हादसे की खबर सामने आ रही हैं, यहां वाहन दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, रुद्रप्रयाग जिले में बुधवार देर रात रतूड़ा फायर सर्विस स्टेशन के पास टाटा सूमो वाहन संख्या UK07TB 2547 घोलतीर से रतूड़ा के तरफ आते समय अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए लगभग 80-90 मीटर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में तीन लोग सवार थे जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर SDRF टीम ने रेस्क्यू चलाकर घायल को निकालकर अस्पताल भिजवाया जबकि मृत दोनों लोगों के शव कार को काटकर निकाले गए। टीम ने दोनों शवों को जिला पुलिस को सुपर्द कर दिया हैं।
मृतकों की पहचान 26 वर्षीय अंकित पुत्र रघु लाल, 25 वर्षीय वासुदेव पुत्र शोभाराम के रूप में हुई। दोनों रतूड़ा निवासी थे।