AccidentUttarakhandUttarkashi
Uttarakhand : लम्बगांव-केदारनाथ मोटर मार्ग पर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत

उत्तरकाशी| उत्तरकाशी के लम्बगांव-केदारनाथ मोटर मार्ग पर रातलधार के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना रविवार देर रात हुई, जिसका पता सोमवार सुबह चला जब ग्रामीणों ने खाई में गिरे हुए क्षतिग्रस्त ट्रक को देखा। उत्तरकाशी कोतवाली निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव खाई से निकाला। अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तरकाशी जिला अस्पताल भेजा गया है। ट्रक कहां से कहां जा रहा था और ट्रक में कितने व्यक्ति सवार थे, इसकी जानकारी ली जा रही है।
उत्तराखंड (दुःखद) : भाजपा नेता के बेटे की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत