रुद्रपुर। उधम सिंह नगर पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने 1.03 किलोग्राम MDMA ड्रग्स (हेरोईन) व 31.17 ग्राम स्मैक के साथ 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत लगभग 01 करोड़ 30 लाख रुपये बताई जा रही है।
खबर विस्तार से….
आपको बता दे कि, उत्तराखंड राज्य में विधानसभा चुनाव करीब आ गए है ऐसे में तमंचे,ड्रग्स, चरस, नोटों आदि की तस्करी बढ़ जाती है, आए दिन पुलिस छापेमारी कर तस्करों को गिरफ्तार करती रहतीं है। इसी क्रम में एसओजी/एडीटीएफ ऊधम सिंह नगर की टीम ने रुद्रपुर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एलायन्स गेट से आगे फ्लाईओवर काशीपुर रोड पर रात के समय 04:10 बजे में चेकिंग अभियान चलाकर वाहन मोटर साइकिल UK-06-AS-6011 पर बैठे 3 लोगों शुभकर विश्वास, विश्वजीत मजूमदार, खोकन गोलदार को रोककर तलाशी ली गई तो कुल 1.03 किलोग्राम MDMA ड्रग्स (हेरोईन) व 31.17 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। जिस पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि खोकन गोलदार व विश्वजीत मजूमदार बांग्लादेश बार्डर से उक्त ड्रग्स की हल्द्वानी, रामपुर, बरेली, उधम सिंह नगर के विभिन्न स्थानों पर तस्करी करते हैं। तथा शुभाकर विश्वास उनके लिए स्थानीय स्तर पर ग्राहक ढुढकर स्मैक और हेरोईन की तस्करी करवाता है। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
बरामदा हेरोईन व स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़ 30 लाख रुपये है। पूछताछ में यह भी पता चला कि यह लोग पूर्व में भी कई स्थानों पर हेरोईन और स्मैक की तस्करी कर चुके हैं। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना- रुद्रपुर में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट की ओर से FIR NO-46/22 धारा-8/21/22/29/60 NDPS ACT पंजीकृत किया गया।
उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उ.सिं.नगर की ओर से पुलिस टीम को 25 हजार रुपये व पुलिस उप महानिरीक्षक कुमाऊ परिक्षेत्र नैनीताल की ओर से 50 हजार रुपये नगद ईनाम की घोषणा की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- शुभांकर विश्वास पुत्र स्व. सुभाष विश्वास निवासी पिपलिया न.-1 थाना-गदरपुर ऊधमसिंहनगर।
2- विश्वजीत मजूमदार पुत्र जितेन नाथ मजूमदार निवासी शीमलपुर थाना गाईगाटा जिला उत्तर 24 परगना कलकत्ता पश्चिम बंगाल।
3- खोकन गोलदार पुत्र स्व. धोलु गोलदार निवासी फुलतला थाना हावडा जिला उत्तर 24 परगना कलकत्ता पश्चिम बंगाल।
बरामदा माल
1- अभि. खोकन गोलदार से 501 ग्राम MDMA ड्रग्स (हेरोईन) व 10.27 ग्राम स्मैक।
2-अभि. विश्वजीत मजूमदार से 502 ग्राम MDMA ड्रग्स (हेरोईन) व 10.40 ग्राम स्मैक।
3- अभि. शुभांकर विश्वास से 10.50 ग्राम स्मैक कुल 1.03 किलोग्राम MDMA ड्रग्स (हेरोईन) व 31.17 ग्राम अवैध स्मैक अन्तराष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड 30 लाख रुपये।
पुलिस टीम में अभय सिंह क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर, उपनिरीक्षक कमलेश भट्ट प्रभारी SOG, उ.नि. विकास चौधरी, उ.नि. कमाल हसन, उ.नि. सुरेन्द्र प्रताप, कानि. भूपेन्द्र रावत, का. भूपेन्द्र आर्या, कानि. गणेश पाण्डे, कानि. प्रमोद कुमार, कानि. राजकुमार, कानि. रविन्द्र सिंह कानि. राजेन्द्र कुमार, कानि. नीरज शुक्ला, कानि. विनोद कन्याल, म.का. कंचन शामिल रहे।
उत्तराखंड में फिर भूकंप से डोली धरती, एक महीने में चौथी बार आया भूकंप
उत्तराखंड : कांग्रेस की दूसरी सूची में तीन महिलाओं को मिली जगह, यहां से लड़ेंगी चुनाव