✒️ बाबा की आत्महत्या से इलाके में मची सनसनी
सीएनई रिपोर्टर/बाबा ने खुद को गोली से उड़ाया : चंपावत में हुए हुई एक सनसनीखेज घटना में रुद्रेश्वर गुफा क्षेत्र में एक बाबा स्वामी ध्यान योगी के खुद को गोली मार जान दे दी है। बाबा ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें उन्होंने रुद्रेश्वर धाम स्थित शिव मंदिर में समाधि बनाने की अपनी अंतिम इच्छा जाहिर की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से 85 किलोमीटर दूर वारसी गुफा के पास एक बाबा स्वामी ध्यान योगी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। यहां गुफा के पास बने स्नानागृह से एक तमंचा बरामद हुआ, जिससे बाबा ने खुद को गोली मारी थी। पुलिस के अनुसार एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें मृतक ने अपनी मौत के लिए स्वयं को ही दोषी ठहराया है।
बताया जा रहा है कि बाबा के रूप में रह रहे मृतक स्वामी ध्यान योगी यूपी की राजधानी लखनऊ के रहने वाले थे। वह इन दिनों चल्थियां में आश्रम बना निवासरत थे। पुलिस के अनुसार फिलहाल पहली नजर में यह घटना आत्महत्या की है। समझा जा रहा है कि बाबा किसी कारण डिप्रेशन में चल रहे थे। इसके बावजूद पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने लोहाघाट में पोस्टमार्टम करा शव आश्रम के संचालक विरेंद्र गिरी को सौंप दिया है। इधर वारसी गुफा के एक अन्य बाबा वीरेंद्र गिरी का कहना है कि स्वामी ध्यान योगी गुफा में उनके साथ ही रह रहे थे। स्वामी रोज देर तक मोबाइल से बात करते थे। बातचीत से जाहिर होता था कि वह डिप्रेशन के शिकार हो चुके हैं।
यह है मृतक बाबा की डिटेल
आत्महत्या करने वाले यह बाबा उत्तर प्रदेश के लखनऊ उतरेहा गहनदो निवासी हैं। इनका नाम सौरभ तिवारी पुत्र भंगोली प्रसाद तिवारी है। वह यहां स्वामी ध्यान योगी नाम से जाने जाते थे। इन्होंने शुक्रवार अपरान्ह डेढ़ बजे तमंचे से खुद को गोली से उड़ा दिया। इसकी सूचना ग्राम प्रधान खीमानंद जोशी ने पाटी थाना पुलिस को दी थी। जिसके बाद पाटी थाने के एसओ देवनाथ गोस्वामी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे। यह बाबा ओशोपंथी बताए जा रहे हैं।