हरिद्वार| महाशिवरात्रि पर वीडियो बनाने के लिए एक छात्र गंगा में कूद गया और वह तेज बहाव की चपेट में आ गया। छात्र का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका।
मिली जानकारी के मुताबिक, देहरादून में रहकर एनडीए की तैयारी कर रहा गाजियाबाद का छात्र 17 वर्षीय आयुष महाशिवरात्रि पर अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार घूमने आया था। बताया गया है कि वीवीआइपी डामकोठी के नजदीक ओमपुल के गंगा घाट पर नहाने के दौरान आयुष ने अपने दोस्तों से छलांग लगाते हुए वीडियो बनाने के लिए कहा। दोस्तों ने भी सहमति जताई।
आयुष के पुल से छलांग लगाने पर उसके दोस्त वीडियो बनाने लगे। गंगा में कूदने के करीब 50 मीटर तक आयुष तैरता रहा। उसी दौरान वह तेज बहाव की चपेट में आ गया और वापस घाट पर नहीं आ सका। आयुष के डूबकर लापता होने के बाद उसके दोस्तों ने शोर मचाया। जिस पर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए।
सूचना मिलने पर शहर कोतवाल भावना कैंथोला, मायापुर चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमांई मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी लेकर जल पुलिस के गोताखोर बुलाए। कई घंटे सर्च आपरेशन चलाने के बावजूद आयुष का कुछ पता नहीं चल सका।
शहर कोतवाल भावना कैंथोला ने बताया कि 17 वर्षीय छात्र देहरादून में एनडीए की तैयारी कर रहा था। उसके स्वजन हरिद्वार के लिए रवाना हो गए हैं। जल पुलिस के गोताखोर छात्र की तलाश में जुटे हैं। वीडियो बनाने के दौरान छात्र के गंगा में डूबने की पांच दिन में यह दूसरी घटना है।
हल्द्वानी में दिनदहाड़े डेंटल क्लीनिक में चोरों ने किया हाथ साफ

