HomeUttarakhandUdham Singh Nagarउत्तराखंड : बिस्किट-चिप्स लेने गए छात्र पर दुकानदार ने झोंक दिया फायर

उत्तराखंड : बिस्किट-चिप्स लेने गए छात्र पर दुकानदार ने झोंक दिया फायर

रुद्रपुर| उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में छात्र पर माउजर से फायर झोंकने का मामला सामने आया है, यहां भूख लगने पर दुकान में बिस्किट और चिप्स लेने गए छात्र पर दुकान स्वामी ने माउजर से फायर झोंक दिया। इस हमले में छात्र बाल-बाल बच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर माउजर को कब्जे में लिया।

पुलिस के मुताबिक मूलरूप से संबलहेड़ा मुज्जफरनगर और हाल भूरारानी निवासी अलीम पुत्र इरशाद ने बताया कि वह रुद्रपुर के महाविद्यालय में पढ़ाई करता है। गुरुवार रात वह अपने दोस्तों के साथ पढ़ाई कर रहा था। देर रात भूख लगने पर वह अपने दोस्त शिवम सिंह और गुलशेद अली के साथ खाने के लिए बाहर आ गए।

पास में ही सतपाल सिंह की किराना की दुकान खुली हुई थी। दुकान में चाय और पकौड़े भी थे और तेज आवाज में गाने चल रहे थे। अलीम के मुताबिक जब उसने बिस्किट और चिप्स का पैकेट मांगा तो उसने काउंटर से सिल्वर रंग का माउजर निकाल कर सीधे उस पर फायर झोंक दिया। जिससे वह बाल-बाल बच गया। इसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ जान बचाकर भागा।

सूचना पर एसएसआइ कमाल खान पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही आरोपित दुकान स्वामी सतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसके पास से पुलिस ने माउजर भी बरामद कर लिया। एसएसआइ कमाल खान ने बताया कि आरोपित पर जानलेवा हमले का केस दर्ज कर लिया है। उसका माउजर जब्त कर लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।

हालांकि इस मामले में फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दुकानदार ने ऐसी हरकत क्यों की। समझा जा रहा है कि दुकान में तेज आवाज में गाने बजने के कारण छात्र ने दुकानदार से ऊंची आवाज में बात की। इस बीच दुकानदार को छात्र को जोर से चिल्लाना पसंद नहीं आया और उसने फायर झोंक दिया होगा। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हल्द्वानी डिलीवर होनी थी पंजाब से पार्सल वैन में लाई गई शराब, उससे पहले पुलिस ने पकड़ा

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments