देहरादून। राजधानी देहरादून से सोमवार की सुबह दुखद हादसे की खबर सामने आई है, यहां विकासनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बाड़वाला के एक निजी शिक्षण संस्थान के बच्चों को लेकर जा रही एक बस अचानक पेड़ से जा टकराई। इस दर्दनाक हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह देहरादून के बाड़वाला स्थित लक्ष्य पब्लिक स्कूल की बस वन विभाग के चेकपोस्ट बैरियर के पास सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर से पेड़ से टकरा गई। जिसकी वजह से बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस बस में छात्र छात्राएं बैठे हुए थे। बस में सवार दो बच्चों की मौत हो गई जबकि अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
जिन्हें ग्रामीणों व पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस के हादसे की चपेट में आने की आवाज सुनकर ग्रामीण वहां तक आए। बच्चों की चीख पुकार से भी घटनास्थल पर खासी भीड़ लग गई। फिलहाल स्थानीय लोगों की मदद से राहत बचाव कार्य जारी है।
Uttarakhand : होटल में महिला न्यूज एंकर ने काटी हाथ की नस, पति को भेजा खून से सना वीडियो
यूक्रेन से उत्तराखंड पहुंचे सात और छात्र – हल्द्वानी, रानीखेत, खटीमा, कोटद्वार के निवासी
उत्तराखंड : यहां इंसानियत हुई शर्मसार, कूड़े के ढेर में मिला नवजात का शव