कुल 13 यात्री जख्मी, तीन गंभीर
हल्द्वानी। दिल्ली से हल्द्वानी आ रही उत्तराखंड रोडवेज की बस की बिलासपुर में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेक्टर ट्राली से जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में चालक ने दम तोड़ दिया, वहीं तीन यात्रियों की हालत नाजुक बनी हुई है। इस हादसे में कुल 13 यात्री जख्मी हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर जिले के बिलासपुर में यह भयानक हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि हल्द्वानी डिपो की रोडवेज बस (UK04-PA-2187) दिल्ली से हल्द्वानी आ रही थी, लेकिन बस सुबह करीब 5 बजे एक ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख—पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते पर हल्द्वानी रोडवेज प्रशासन मौके पर पहुंच गया था। यह बस दिल्ली से सवारियां लेकर हल्द्वानी आ रही थी।
ज्ञात रहे कि रोडवेज की बस सामने से आ रही चावल से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। घटना कोतवाली के समीप होने पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बाद में पुलिस ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। उपचार के दौरान चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया।
बहेड़ी का रहने वाला था चालक
पुलिस के अनुसार मृतक चालक रमनदीप सिंह, गांव करीमगंज थाना बहेड़ी जनपद बरेली (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला था। हादसे का प्राथमिक कारण बस चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है।