Uttarakhand : अंकिता भंडारी की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए खुलासे

देहरादून| पौड़ी जिले के गंगा भोगपुर स्थित वनन्तरा रिसार्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट सोमवार को एसआइटी को मिल गई। रिपोर्ट में मृतका के शरीर पर पांच जगह चोट के निशान होने का उल्लेख है, साथ ही मौत का कारण पानी में डूबना और दम घुटना बताया गया है। मृतका के साथ दुष्कर्म की बात सामने नहीं आई है। फिर भी संदेह दूर करने के लिए सैंपल को फारेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
मृतका के स्वजन पोस्टमार्टम के बाद से ही रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग कर रहे थे, देर शाम उन्हें भी यह रिपोर्ट उपलब्ध करा दी गई। इस बीच मामले की जांच कर रही एसआइटी ने रिसार्ट पहुंचकर वहां के स्टाफ के बयान दर्ज किए। घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य एकत्र किए। हत्याकांड के मुख्य आरोपित पुलकित आर्य सहित गिरफ्तार तीनों आरोपितों को एसआइटी रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। इसके लिए आज मंगलवार को अदालत में अर्जी दाखिल की जा सकती है।
चीला बैराज से बरामद किया गया था अंकिता का शव
पुलिस ने शनिवार को चीला बैराज से अंकिता का शव बरामद किया था। उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने को लेकर स्वजन और गांव के सैकड़ों लोगों ने रविवार को छह घंटे तक बदरीनाथ हाईवे जाम किया था। तब तक उन्होंने शव का अंतिम संस्कार भी नहीं किया।
एसआईटी प्रभारी डीआईजी पी रेणुका ने बताया…
एसआईटी प्रभारी डीआईजी पी रेणुका देवी ने बताया कि, मृतका अंकिता भंडारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सोमवार को एम्स से एकत्र कर परिजनों को दिखा दी गई है। उन्होंने कहा कि मौके से सभी भौतिक साक्ष्यों के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सीडीआर आदि इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों का विश्लेषण कर गहन अध्ययन किया जा रहा है। मामले के मुख्य गवाहों और रिसॉर्ट कर्मियों से पूछताछ जारी है। फोरेंसिक टीम पहले ही मौके का मुआयना कर चुकी है। घटना वाले दिन रिजॉर्ट में मेहमानों की सूची मिलने के बाद विस्तृत विवेचना की जा रही है। उनका कहना है कि सबूत हासिल करने के लिए आरोपियों का पुलिस रिमांड लेने की कार्रवाई की जा रही है।
दुःखद हादसा : दर्शनार्थियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली तालाब में गिरी, 10 की मौत, 34 घायल