कालाढूंगी में एक रिजॉर्ट सील, 10 के कटे कोर्ट के चालान

कालाढूंगी| पुलिस का रिजॉर्ट व होटलों में चेकिंग अभियान सोमवार को भी जारी रहा। पुलिस ने कालाढूंगी क्षेत्र में अनियमितता पाए जाने पर 10 रिजॉर्ट…

कालाढूंगी| पुलिस का रिजॉर्ट व होटलों में चेकिंग अभियान सोमवार को भी जारी रहा। पुलिस ने कालाढूंगी क्षेत्र में अनियमितता पाए जाने पर 10 रिजॉर्ट व होटलों के 10-10 हजार रूपए कोर्ट के चालान किए तथा एसडीएम ने 01 रिजॉर्ट को सील किया।

नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में पुलिस टीम एवं एसडीएम ने कालाढूंगी क्षेत्र स्थित रिजॉर्टों/होटलों में चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान 10 रिजॉर्ट/ होटलों में अनियमितता पाए जाने पर तत्काल 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 10,000-10,000/- रू कोर्ट के चालान किये गए।

एसडीएम ने कार्वेट अमेजन क्राउन रिजोर्ट में गम्भीर अनियमितता पाये जाने पर उसे सील कर दिया। इसके साथ ही थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान संदिग्धता पाये जाने पर अन्तर्गत धारा 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 06 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 2250/- रु. नगद शुल्क वसूला गया।

Uttarakhand : आ गई अंकिता भंडारी की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट, हुए खुलासे

http://creativenewsexpress.com/in-haldwani-the-youths-throat-was-sanded-with-a-blade-outside-the-mosque/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *