HomeAccidentUttarakhand : सड़क हादसे में रिटायर एसबीआई असिस्टेंट मैनेजर की मौत

Uttarakhand : सड़क हादसे में रिटायर एसबीआई असिस्टेंट मैनेजर की मौत

टिहरी| टिहरी जिले के एनएच-58 कोडियाला के पास एक स्विफ्ट वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में रिटायर एसबीआई असिस्टेंट मैनेजर की मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, आज मंगलवार सुबह टिहरी जिले के बदरीनाथ हाईवे पर तोता घाटी में एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई की तरफ जा गिरी, लेकिन वह पत्थर पर बीच में ही अटक गई। इस दौरान कार चालक गहरी खाई में गिर गया। लोगों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर खाई में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने चालक का शव 150 मीटर गहरी खाई से बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

पुलिस के अनुसार, गाड़ी में मिली आरसी में कार संख्या UK07AN5419 का पंजीकरण शरद शर्मा पुत्र शिव नाथ निवासी 45, द्रोण कॉम्प्लेक्स गांधी रोड देहरादून के नाम दर्ज है। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार, शव की पहचान शरद कांत पुत्र शिव चरण निवासी वृंदा एन्क्लेव, फेज वन, लेन डी, स्वास्तिक प्लाजा, बंजारावाला के रूप में हुई है। वह देवप्रयाग से देहरादून आ रहे थे।

रानीखेत : सेना ने बंद किया आम नागरिकों का रास्ता, भड़का आक्रोश

मडुवा/Madua : पौषक तत्वों से भरपूर, हृदय व मधुमेह रोगियों के लिए वरदान

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments