सीएनई रिपोर्टर, देहरादून
निदेशालय प्राथमिक शिक्षा उत्तराखंड देहरादून ने शिक्षा विभाग में लिपिक वर्गीय संवर्ग के पदों पर विभागीय चयन समिति की संस्तुति पर पदोन्नति सूची जारी कर दी है। जिसमें प्रदेश में 375 वरिष्ठ सहायक को प्रधान सहायक के पद पर वेतनमान बढ़ोत्तरी के साथ पदोन्नत कर दिया गया है। इसके साथ ही पदोन्नत कार्मिकों के तबदाले करते हुए उन्हें इधर से उधर किया गया है। कार्मिकों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने पर एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन जनपद अल्मोड़ा की ओर से सभी पदोन्नत सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं दी गइ हैंं जिलाध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा सहित समस्त पदाधिकारियों ने पदोन्नति आदेश जारी होने पर अपार हर्ष जताया है। देखिये प्रदेश की पूरी सूची —













